Tuesday, September 16 ,2025

शरीर में कमजोरी महसूस हो रही है क्या? जाने लक्षण कारण और उपचार


body weakness symptoms causes treatment in hindi

आज के समय में भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में कमजोरी और थकान होना एक आम बात है। व्यक्ति को कभी न कभी अपने जीवन में कमजोरी तो ज़रूर ही महसूस हुई होगी, जिसकी वजह से काम करने का मन नहीं करता है और बस आराम करने की इच्छा होती है।  व्यक्ति को ऐसा लगता है कि शरीर किसी भी काम को करने की शक्ति नहीं रखता है, इतना ही नहीं होता है बल्कि जब किसी खास हिस्से में कमजोरी महसूस हो रही होती है, तब उस हिस्से को हिलाने में भी दिक्कत हती है। बहुत बार दर्द, ऐंठन आदि जैसे समस्या भी महसूस होती है। व्यक्ति कई बार कमजोरी के लक्षण में जल्दी सांस फूल जाना, शारीरिक काम करने में दिक्कत आना, और हर समय थका हुआ महसूस करना आदि, यह सभी लक्षण शरीर में कमजोरी होने के संकेत हो सकते हैं। इसकी कई वजह हो सकती है जैसे कि शरीर में विटामिन की कमी या शरीर को दिनभर में वो न्यूट्रिएंट्स न मिल पाना जो कि शरीर को उचित मात्रा में होता है। आज कमजोरी क्यों होती है इसके पीछे के कारण, लक्षण, उपचार के ऊपर पर  चर्चा करेंगे।

शरीर में कमजोरी के क्या लक्षण होते हैं? (Symptoms of weakness)

शरीर में कमजोरी के लक्षणों को पहचानना बहुत ही जरूरी है, जिससे समय पर सही उपचार किया जा सकें।

थकान और सुस्ती रहना 

अगर व्यक्ति को रोज़ के काम में करने में भी थकान और सुस्ती का एहसास हो रह है, तो यह शरीर में कमजोरी का एक सबसे बढ़ा लक्षण होता है। इसको नज़रंदाज़ न करें। थकान के बारे में जानने के लिए अंग्रेजी में Fatigue in Indians पढ़ें।

सांस फूलने की समस्या 

अगर हल्का शारीरिक प्रयास या काम करने पर भी व्यक्ति की सांस फूलने लग रही है, तो यह लक्षण भी कमजोरी की ओर संकेत करता है। 

शारीरिक कामों में परेशानी होना 

पहले जो काम आसानी से कर लिया करते थे लेकिन उन कामों करने में दिक्कत आ रही है, तो शरीर में कमजोरी के लक्षणों में एक हो सकता है।

सिरदर्द और चक्कर आ जाना 

कमजोरी की वजह से मस्तिष्क को पर्याप्त पोषण और ऑक्सीजन न मिलने के कारण व्य्त्की को सिरदर्द होने लगता है और कई मामलों में तो व्यक्ति को चक्कर भी आ सकते हैं। ऐसा बार-बार होना कमजोरी के लक्षण का इशारा हो सकता है। टीबी से जुड़ी जानकारी के लिए TB in Hindi पढ़ें।

नींद में गड़बड़ी 

अगर रात की नींद में दिक्कते आना भी कमजोरी की वजह बन सकता है। सोते समय बार-बार उठ जाना या फिर नींद सही से पूरी नहीं हो पाना, नींद की कमी आदि, यह भी लक्षण कमजोरी का संकेत हो सकता है। 

वजन में कमी 

जब शरीर में कमजोरी आने लगती है तब उस वजह से मांसपेशियों की ताकत में कमी आने लगती है, जिसकी वजह से वजन में भी कम होने लगता है। अगर बिना किसी खास कारण के व्यक्ति का वजन कम होने लग जाए, तो यह एक गंभीर समस्या भी हो सकती है। बिना किसी भी तरह कि देरी करे तुरंत डॉक्टर से मिलें।  

मानसिक तनाव और चिंता होना 

शरीर में हो रही कमजोरी का असर व्यक्ति की मानसिक स्थिति पर भी पड़ता है।  इसलिए लगातार थकान और कमजोरी महसूस होने कारण व्यक्ति में चिंता और तनाव बढ़ सकता है।

बाल झड़ने से जुड़ी जानकारी के लिए Hairfall in Women अंग्रेजी में देखें।

मांसपेशियों में दर्द और जकड़न रहना 

शरीर में कमजोरी के कारण व्यक्ति की मांसपेशियों में अकड़न, दर्द या थकावट महसूस होती है। यह समस्या अक्सर विटामिन और खनिजों की कमी की वजह से होती है। 

बार-बार बुखार होने पर Common Fevers in India अंग्रेजी में ज़रूर पढ़ें।

शरीर में कमजोरी के क्या कारण हो सकते हैं? (Reasons for weakness)

शरीर में जब कमजोरी आने लगती है तो उसकी कई वजह हो सकती हैं, जो कि एक व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक स्थिति पर बुरा असर डालते हुए प्रभावित कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि शरीर में कमजोरी के क्या हम हो सकते हैं:- 

विटामिन और खनिजों की कमी होना

जब व्यक्ति के शरीर में विटामिन बी 12, आयरन और विटामिन डी की कमी होने लगती है तब कमजोरी होना शुरू हो जाती है, यही एक अहम करण जो शरीर में कमजोरी की बन सकती है। विटामिन B12 की कमी के लिए Vitamin B12 Deficiency ब्लॉग देखें।

खराब आहार और पोषण का सेवन

अनुशासनहीन खानपान ज्सिमें शामिल है अधिक जंक फूड का सेवन जो कि शरीर की ऊर्जा को घटा सकते हैं। कम ताजे फल और सब्जियाँ का सेवन भी शरीर में कमजोरी की वजह बन सकता है इसलिए अधिक फल और सब्जियों को अपनी डाइट में जोड़े।  

शारीरिक और मानसिक तनाव होना 

अधिक काम का दबाव होना, चिंता में रहना, नींद की कमी होना, या किसी भी प्रकार से मानसिक दबाव होना, यह सभी कारण शारीरिक रूप से भी कमजोरी की वजह बन सकती है।

नींद की कमी होना

नींद की कमी होने से बहुत सी समस्या होती है इसलिए व्यक्ति को कम से कम भी 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद लेनी चाहिए।  जब नींद कि कमी आने लगती है तब मस्तिष्क और शरीर को ऊर्जा का संचार सही रूप से मिल नहीं पाता है और यही वजह है कि शरीर में कमजोरी महसूस होने लगती है।

स्वास्थ्य समस्याएँ पैदा होना

कुछ स्वास्थ्य समस्याएँ ऐसी है जिसकी वजह से व्यक्ति को हर समय थकान और आलस महसूस हो सकता है जो कि धीरे-धीरे कमजोरी की वजह भी बन सकती है।  ऐसी समस्याओं में शामिल है थायराइड डिसफंक्शन, डायबिटीज की समस्या, एनीमिया की दिक्कत, दिल से जुड़ी की बीमारियाँ या फिर किडनी से जुड़ी समस्याएँ आदि जो कि शरीर में कमजोरी की वजह बन सकती हैं। थायरॉइड के लक्षण जानने के लिए Thyroid in Hindi पर जाएं।

शरीर में कमजोरी को दूर करने के लिए उपाय (Remedies to remove weakness)

कुछ ऐसे उपाय जिसकी मदद से शरीर में महसूस हो रही कमजोरी को दूर किया सकता है:- 

सही और संतुलित आहार का सेवन 

ड्राई फ्रूट्स, फल, सब्जियाँ, हरी पत्तेदार सब्जियाँ और दालों का सेवन करने से शरीर को ऊर्जा मिलने में मदद मिलती है। अगर आप मांसाहारी पदार्थ खाते हैं तो इसका भी सेवन करने से शरीर को अच्छी मात्रा में उर्जा मिलती है।  

पर्याप्त नींद लेना 

नींद की कमी से कमजोरी और थकान बढ़ना एक आम समस्या है, इसलिए व्यक्ति को पर्याप्त, अच्छी और गहरी नींद लेने की आवश्यकता है जो कि 7 से 8 घंटे सोने से मिलेगी।

नियमित व्यायाम करें 

नियमित रूप से योग, दौड़ना, या ओहिर हल्का व्यायाम करने से शरीर को ऊर्जा प्रदान होती है और शरीर में महसूस हो रही है कमजोरी भी दूर हो जाती है।

पानी का अधिक सेवन करें 

व्यक्ति को कम से कम भी दिनभर में 8 से 10 गिलास पानी यानी 3 लीटर पानी का सेवन करना चाहिए।  ऐसा करने से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और थकान या कमजोरी दूर होती है।

तनाव को कण्ट्रोल करें 

जब कोई व्यक्ति तनाव से ग्रस्त है तो वह हर समय थका-थका महसूस करता अहि और यह कारण धीरे-धीरे कमजोरी की वजह बन सकती है इसलिए शरीर में ऊर्जा का संचार होता है रह उसके लिए तनाव को मैनेज करना सीखें।

आयरन और विटामिन बी12 लें 

आयरन और विटामिन बी12 की कमी से व्यक्ति में एनीमिया जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।  इसलिए शरीर में कमजोरी होना एक आम कारण होता है। अपनी इस समस्या से राहत पाने के लिए डॉक्टर से इन सप्लीमेंट या दवाई के बारे में जानकारी लें।  

शारीरिक आराम ज़रूरी है 

अगर आप दिन में थोड़ी देर आराम करें तो शरीर में महसूस हो रही कमजोरी में सुधार लाया जा सकता है।

एनीमिया के कारण और लक्षण जानने के लिए Anemia Symptoms in Hindi देखें।

कमजोरी का पता लगाने के लिए कौन सा टेस्ट उपलब्ध है?

कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट के मार्किट में मौजूद है जिससे शरीर में कमजोरी के लक्षणों के आधार पर डॉक्टर सुझा सकते हैं:

  • कंप्लीट ब्लड काउंट (complete blood count- CBC Test)

  • थायराइड फ़ंक्शन परीक्षण

  • ब्लड शुगरपरीक्षण

  • विटामिन डी टेस्ट

  • इलेक्ट्रोलाइट पैनल (Electrolyte Panel)

  • ईसीजी (ECG)

  • यूरिन टेस्ट 

हार्ट डिजीज से जुड़ी जानकारी के लिए Heart Diseases in India अंग्रेजी में पढ़ें।

नोट:

एक व्यक्ति के शरीर में कमज़ोरी उसके दैनिक जीवन को काफ़ी प्रभावित कर सकती है, लेकिन इसके लक्षणों, कारणों को समझने से उचित निदान और उपचार किया जा सकता है।

मेडिकल डिस्क्लेमर - निम्नलिखित जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए ही है। इस वेबसाइट पर दी गई कोई भी जानकारी, जिसमें टेक्स्ट, ग्राफ़िक और चित्र शामिल हैं, वह पेशेवर चिकित्सा सलाह के विकल्प के रूप में नहीं है। कृपया अपनी स्थिति से संबंधित विशिष्ट चिकित्सा सलाह के बारे में जानने और समझने के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।