Wednesday, August 06 ,2025

जाने महिलाओं में यूरिन इन्फेक्शन कैसे होता है और इसके कारण!


urine infection in female

यूरिन इंफेक्शन आज के समय में आसानी से होने वाली समस्या है जिसको मेडिकल भाषा यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary Tract Infection) कहते हैं। वैसे यह एक आम स्वास्थ्य समस्या है, जो किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में प्रभावित कर सकता है। इस समस्या में व्यक्ति के मूत्रमार्ग में बैक्टीरिया प्रवेश कर जाता है, जिस वजह से मूत्र मार्ग में इन्फेक्शन हो जाता है। मेडिकल रिकॉर्ड की माने तो, यह बात प्रमाणित है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यूरिन इंफेक्शन का खतरा अधिक रहता है। आज इस ब्लॉग के ज़रिए हम जानेंगे कि महिलाओं में यूरिन इन्फेक्शन कैसे होता है और इसके के कारण , लक्ष्ण और इलाज मौजद है।

यूरिन इंफेक्शन के प्रकार  (Types of urine infection in hindi)

मूत्र संक्रमण के तीन प्रकार के होते हैं। आइए जानते हैं उन तीनों के बारे में विस्तार से:- 

ब्लैडर में संक्रमण

इस संक्रमण को मेडिकल भाषा में सिस्टाइटिस (cystitis) कहते हैं। इसमें ब्लैडर के भीतर बैक्टीरियल इन्फेक्शन होता है। जिससे व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लग जाती है। इस संक्रमण के कारण व्यक्ति को ब्लैडर यीस्ट इंफेक्शन भी हो सकता है।

यूरिन मार्ग संक्रमण

इस समस्या को यूरेथ्राइटिस (Urethritis) कहते हैं। यह स्थिति भी बैक्टीरिया की वजह से शरीर में उत्पन्न होती है। इस समस्या में मूत्र मार्ग में सूजन आने लग जाती है, जिससे मरीज को पेशाब करते समय दर्द और जलन सामना करना पड़ता है। 

किडनी संक्रमण

यह संक्रमण व्यक्ति की किडनी तक पहुंच जाता है, जो कि एक गंभीर स्थिति बन सकती है।  ऐसे बहुत से मामलें हुए है जिसमें मरीज को अस्पताल तक जाने की नौबत आ चुकी है। संक्रमण की वजह से मरीज को कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है जिसमें शामिल है बुखार, पेशाब में खून आ जाना या फिर पेल्विस में दर्द आदि।

अगर यूरिन इन्फेक्शन के साथ-साथ शरीर में खून की कमी भी है, तो जानिए एनीमिया से जुड़ी सभी जानकारियां इस विषय में।

यूरिन संक्रमण के लक्षण (Symptoms of a urine infection in hindi)

यूरिन इन्फेक्शन होने पर व्यक्ति का सबसे पहला और आम लक्षण मूत्र के दौरान दर्द और जलन होता है। आइए जानते है इसके सिवा, अन्य कौन-से लक्षणों का ध्यान देकर समझा जा सकता है कि यूरिन इन्फेक्शन है:- 

  • यूरिन के समय में जलन होना

  • यूरिन के बाद भी कई बार जलन होना 

  • यूरिन के रंग में बदलाव 

  • यूरिन में बदबू आना

  • जी मिचलाना 

  • उल्टी आना 

  • बार-बार बुखार आना 

  • पेट के निचले भाग में दर्द 

  • कमर में दर्द होना

यूरिन इन्फेक्शन के दौरान थकान महसूस होना सामान्य है, और इस बारे में अधिक जानने के लिए A Complete Overview of Fatigue and its effect in Indians को ज़रूर पढ़ें।

महिलाओं में यूरिन संक्रमण के क्या लक्षण होते हैं? (What are the symptoms of urine infection in women in hindi?)

महिलाओं में जब यूरिन इन्फेक्शन की समस्या होती है तो कुछ लक्षण नज़र आ सकते हैं, जो कि यूटीआई होने का संकेत हो सकता है:- 

  • योनि में जलन होना

  • योनि में खुजली होना

  • योनि स्राव में परिवर्तन

  • संभोग के दौरान दर्द होना

वैसे तो प्रेगनेंसी के समय इन लक्षणों में बदलाव नज़र आ सकता है। करीब  2 से ३ प्रतिशत गर्भवती महिलाएं इस समस्या से ग्रस्त होती ही हैं। अगर प्रेगनेंसी में किसी महिला को यूटीआई होने पर सही समय पर इलाज नहीं किया गया तो, कई गंभीर जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं। आइए प्रेगनेंसी में यूरिन इन्फेक्शन के लक्षणों के बारे में भी जानते हैं और समझते हैं:- 

  • पेशाब करते समय जलन 

  • यूरिन करते समय दर्द

  • पेशाब करने में दिक्कत आना 

  • पेशाब में खून नज़र आना

  • पेट के निचले भाग में दर्द होना 

  • पेट के निचले भाग में दबाव अनुभव होना 

  • पीठ के निचले भाग में दर्द महसूस होना 

  • बुखार आना

  • ठंड लगना

  • जी मिचलाना

  • उल्टी होना 

  • मूत्राशय खाली न होने पर भी बार-बार पेशाब करने की आवश्यकता महसूस होना

यदि किसी भी महिला को यह बताएं लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो डॉक्टर से जल्द-से-जल्द मिलें। सही समय पर इस स्थिति का इलाज नहीं किया गया तो किडनी को क्षति पहुँच सकती है। यदि आपको बार-बार पेशाब आने की समस्या हो रही है, तो शुगर क्या है? जानिए मधुमेह के लक्षण, कारण और बचाव से संबंधित भी हो सकती है इस लेख में डिटेल जानकारी दी गई है।

यूरिन इन्फेक्शन कैसे होता है? (How does urine infection occur in hindi?)

यूरिन इन्फेक्शन होने से महिलों को बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि महिलाओं में यूरिन इन्फेक्शन कैसे होता है:- 

  • वेस्टर्न टॉयलेट का इस्तेमाल करना 

  • ज्यादा देर तक यूरिन को रोके रखना 

  • यूरिन मार्ग में पथरी होना  

  • गर्भावस्था की स्थिति (प्रेग्नेंसी के दौरान यूरिन इन्फेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है, ऐसे में जानिए प्रेग्नेंसी से पहले कौन-से टेस्ट करवाने जरूरी है? इस ब्लॉग में आवश्यक जांचों की जानकारी दी गई है।)

  • कमजोर इम्यून सिस्टम होना 

  • असुरक्षित यौन संबंध के कारण 

  • स्वच्छता की कमी रखने की वजह से 

  • गर्भनिरोधक दवाइयों का अधिक इस्तेमाल करना 

  • डायबिटीज की समस्या होना 

  • एंटीबायोटिक दवाइयों का अधिक इस्तेमाल करना 

  • इ।कोली (E।Coli) बैक्टीरिया जो कि पाचन तंत्र में मौजूद होता है। यह अधिक प्रभावित करने वाला अहम कारण है

बार-बार यूरिन इन्फेक्शन होना शरीर में किसी गुप्त सूजन की ओर संकेत कर सकता है, जिसे आप Inflammation in Hindi में विस्तार से जान सकते हैं।

यूरिन इन्फेक्शन के लिए कुछ घरेलू उपाय (Some home remedies for urine infection in hindi)

यूरिन इन्फेक्शन होने पर आप घरेलू इलाज क्र सकती है जो कि थोड़े मददगार साबित हो सकते हैं। कई मरीजो को इससे बहुत लाभ भी हुआ है लेकिन अगर आप आराम नहीं पड़ता है तो तुरंत ही डॉक्टर से मिलें। आइए सभी उपायों के बारे में एक-एक करके समझते हैं - 

  • यूरिन इन्फेक्शन के समय में आप इलायची का इस्तेमाल करके मूत्र पथ के संक्रमण में आराम पा सकती है।

  • जब यूरिन इन्फेक्शन के समय मूत्र त्याग करते समय पेशाब में जलन हो तब नारियल पानी पीने से राहत मिल सकती है।

  • यूरिन इन्फेक्शन के समय फलों के सेवन करने से मूत्र मार्ग के संक्रमण का उपचार किया जाना संभव है।

  • यूरिन इन्फेक्शन के समय अगर आधे गिलास चावल के पानी में चीनी मिलाकर पीना फायदेमंद हो सकता है। ऐसा करने से यूरिन इन्फेक्शन के लक्षणों से आराम पा जाता सकता है। 

  • यूरिन इन्फेक्शन के समय आप बादाम की 5 से 7 गिरी में के साथ छोटी इलायची और मिश्री को एक साथ पीस लें। फिर इसको पानी में डालकर पीने से लाभ मिल सकता है। 

  • यूरिन इन्फेक्श में आंवले के चूर्ण का उपयोग कर सकती है। एक चम्मच आंवले के चूर्ण में 2 से 3 इलायची के दाने मिलाकर, उसे गुनगुने पानी के साथ पीने से आपको आराम मिलेगा । 

  • एक मुट्ठी गेहूं को पानी में रात भर भिगोएं और अगले दिन पानी को निकाल कर, उसमें मिश्री मिलाकर खा लें। ऐसा करने से यूरिन इन्फेक्श में राहत मिलेगी। 

  • यूरिन इन्फेक्श क्रैनबेरी जूस का सेवन फायदेमंद होता है। इसके सेवन से दर्द और जलन से राहत मिलती है।

  • यूरिन इन्फेक्श की समस्या मीन राहत पाने के लिए, दो चम्मच सेब का सिरके के साथ एक चम्मच शहद लेकर उसको पानी में मिलाकर पीयें। यह काफी लाभ देगा।

इन घरेलू उपाय से यूरिन इन्फेक्शन के कई मरीजो को लाभ मिला है। वैसे तो, लक्षण दिखाई देने पर बिना किसी देर किए मरीज को तुरंत ही यूरिन इन्फेक्शन ट्रीटमेंट ले लेना चाहिए।

यूरिन इन्फेक्शन का इलाज (Treatment of Urine Infection in hindi)

जैसे ही शरीर में लक्षण दिखाई दें तो अपने डॉक्टर से जाकर मिलें, जिससे वह कुछ यूरिन टेस्ट करवाकर आपका इलाज शुरू कर सकें। सारे टेस्ट के परिणाम के आधार पर ही डॉक्टर इलाज का चयन करते हुए योजना बनाते हैं। अगर टेस्ट में यूरिन इन्फेक्शन की पुष्टि होती है तो डॉक्टर कंप्लीट एंटीबायोटिक का कोर्स शूर कर देते हैं। अगर दवाइयां लेते समय कोई भी साइड इफेक्ट होता है या फिर कोई अन्य समस्या सामने आ जाती है, तो डॉक्टर को तुरंत ही सूचित करें। जिससे वह दवाइयों का कोर्स बदल दें और इलाज सही दिशा की और जाएँ।

नोट : 

यूरिन इन्फेक्शन की समस्या का सही समय से इलाज किया जाए तो यह जल्दी ही ठीक हो जाएगी लेकिन अगर इलाज में देरी हुई तो यह समय गंभीर हो जाएगी। कई बार हार्मोनल असंतुलन भी महिलाओं में यूरिन इन्फेक्शन का कारण बन सकता है ऐसे में अंग्रेजी में Thyroid Disorders को पढ़ना उपयोगी रहेगा।

 

मेडिकल डिस्क्लेमर - निम्नलिखित जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए ही है। इस वेबसाइट पर दी गई कोई भी जानकारी, जिसमें टेक्स्ट, ग्राफ़िक और चित्र शामिल हैं, वह पेशेवर चिकित्सा सलाह के विकल्प के रूप में नहीं है। कृपया अपनी स्थिति से संबंधित विशिष्ट चिकित्सा सलाह के बारे में जानने और समझने के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।