Thursday, July 03 ,2025

जानिए आखिरकार Ozempic दवाई वजन घटाने में कैसे मददगार है?


ozempic for weight loss in hindi

आज के समय लोगों में वजन बढ़न एक आम समस्या है और इसको कम करने के लिए लोग न जाने कितना कुछ करते हैं। कुछ लोग जिम का सजार लेते हैं तो कुछ लोग योग या व्यायाम की मदद लेते हैं। बढ़त वजन बहुत सी बीमारिऑन का भी तो घर बन जात है इसलिए अपने बढ़ते वजन पर काबू पाने के लिए लोग दवाइयों और सर्जरी का भी इस्तेमाल करने लग गए है। वहीं वजन कम करने के लिए लोगों को ख्वाहिश होती है कि कही से कुछ ऐसा जुगाड़ मिल जाए जिससे बिना ज्यादा मेहनत करें ही वजन काम हो जाए। मार्केट में आए दिन कोई न कोई प्रोडक्ट आता है जो यह दावा करता है कि वह वजन घटाने में मददगार है यह बिना किसी मेहनत के घर बैठे वजन कम करें आदि।

जैसे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने दुनियाभर में एक नई सफलता की मिसाल कायम की है वैसे ही उनके नक्शेकदम पर दुनिया भर के युवाओं चलने का सोच लिया हैं। सेहत से जुड़े मामले में भी उन्‍होंने लोगों को काफी अच्छा खासा प्रभावित किया है। कुछ समय पहले यह बात सामने आई थी क‍ि एलन मस्क वेट लॉस के ल‍िए एक ओजेम्पिक नाम की दवाई लाने वाले हैं। चेल्सी हैंडलर और ट्रेसी मोर्गन जैसे कई हॉलीवुड स्टार्स भी अपने वजन कम करने के ल‍िए ओजेम्पिक दवाई का इस्तेमाल करते हैं। यह सब उन्होंने कुछ मीड‍िया इंटरव्‍यू में बताया है लेकिन सवाल तो यह उठता है कि ओजेम्पिक खाकर वजन कम होता है क्या? या फिर इस दवाई के सेवन से वजन करना कितना सही है? क्या इस दवाई के सेवन से हमारी सेहत पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा? ऐसे अनगिनत कई सवाल होंगे, जिनका जवाब सभी लोगों पता होना चाह‍िए।

इन सभी सवालों का जवाब तो खासतौर पर उन लोगों को जरूर पता होना चाहिए जो अपना वजन कम करने चाहते हैं या कहें वेट लॉस के इंस्‍टेंट के उपाय की तलाश में रहते हैं। आज के इस ब्लॉग के जरिए हम जानेंगे क‍ि वजन घटने की दवाई ओजेम्पिक का इस्तेमाल करना चाह‍िए या नहीं। साथ ही ओजेम्पिक के क्या नुकसान हो सकते हैं?

ओज़ेम्पिक दवाई क्या है? (What is Ozempic medicine in Hindi?)

ओज़ेम्पिक (Ozempic) असल में डायबिटीज (Diabetes) की दवाई है जिसे अब लोग वेट लॉस की मानने लग गए हैं। यह दवाई वेट लॉस के लिए बनी ही नहीं थी। इस दवाई को इंजेक्शन में डालकर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन हॉलीवुड में इससे वज़न घटाने का चलन शुरू हुआ तो कई स्टार्स ने यह माना कि वो ओज़ेम्पिक के इस्तेमाल करने से उनका वज़न घटा है। Ozempic का उपयोग मोटापा कम करने में किया जाता है, जानिए मोटापा क्या है

क्या पतला होने की दवाई ओजेम्पिक है? (Is Ozempic a slimming medicine In hindi?)

डेनमार्क में मौजूद फार्मा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क (Novo Nordisk) ओजेम्पिक और वेगोवी नाम की दवाइयों का निर्माण करती है। भारत में भी ओजेम्पिक जैसे इंजेक्शन की डिमांड अब बहुत तेजी से बढ़ रही है क्योंकि ओजेम्पिक (Ozempic) की दवाई में सेमाग्लूटाइड (Semaglutide) पाया जाता है। सेमाग्लूटाइड ग्लूकागन (Semaglutide Glucagon) एक अन्य हार्मोन को कम करता है, जिससे ब्लड शुगर को बढ़ाने में मदद मिलती है। वैसे इस दवाई का इस्तेमाल मूल रूप से टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए होता है जिससे उनके ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। लेकिन अब इस दवाई का इस्तेमाल वेट लॉस यानी वजन को कम करने के लिए भी किया जाने लगा है।

अगर आपको डायबिटीज है और आप वजन कम करना चाहते हैं, तो पहले डायबिटीज की पूरी जानकारी ज़रूर पढ़ें।

वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक का सेवन करना चाह‍िए? (Should I take Ozempic for weight loss in hindi?)

ओजेम्पिक मूल रूप से तो डायबिटीज के मरीजों के लिए बनाई हुई दवाई है। इस दवाई का सेवन सिर्फ वजन घटाने के लिए इस्तेमाल करना सही नहीं तो नहीं होगा। कई लोग डॉक्टर की सलाह के बिना इस दवाई को व‍िदेश से मंगवाकर सेवन करते हैं, जो उचित बात नहीं है। इस दवाई के सेवन से आपका मेटाबॉलिज्म और हार्मोनल बैलेंस पर काफी गहरा असर पड़ता है साथ ही यह कुछ बुरे प्रभाव भी डाल सकता है, इसलिए डॉक्टर की सलाह के बिना दवाई का सेवन सही नहीं है। अगर कोई व्यक्ति नॉन-डायबिट‍िक है और वह ओजेम्पिक दवाई का सेवन करता है, तो इसके कुछ संभावित साइड इफेक्ट्स होने का खतरा बन सकता है जिसमें शामिल है म‍ितली, उल्‍टी, पेट में दर्द, ड‍िहाइड्रेशन, गॉलब्‍लैडर से जुड़ी समस्‍याएं और क‍िडनी से जुड़ी समस्‍याएं आद‍ि।
वजन घटाते समय शरीर में पोषक तत्वों की पूर्ति ज़रूरी है। जानिए अंग्रेजी में Top 10 Vitamin B12-Rich Vegetarian Foods

ओजेम्पिक दवाई के क्या नुकसान हैं? (What are the side effects of Ozempic in hindi?)

ओजेम्पिक के भी कुछ संभावित नुकसान लंबे समय तक के लिए हो सकते हैं। आइए जानते और समझते हैं कि वह कौन से साइड-इफेक्ट है जो लंबे समय के लिए व्यक्ति में नज़र आ सकते हैं:-

पाचन तंत्र से संबंधित समस्याएं

ओजेम्‍प‍िक दवाई का सेवन लंबे समय तक सेवन करने से व्यक्ति को पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं जिसमें शामिल है मितली, उल्टी, और दस्त आदि। लगातार या लंबे समय तक इस दवाई के सेवन से यह लक्षण नजर आ सकते हैं।

किडनी से जुड़ी समस्याएं

सेमाग्लूटाइड के इस्‍तेमाल से व्यक्ति की किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। यह दिक्कत खासतौर पर उन लोगों को ज्यादा परेशान कर सकती है, जिनको पहले से ही किडनी से जुड़ी कोई समस्या हो।

गॉलस्टोन (Gallstones)

ओजेम्पिक की दवाई मौजूद सेमाग्लूटाइड का लंबे समय तक इस्‍तेमाल करने से कुछ व्यक्तियों में गॉलस्टोन बनने की संभावनाएं बढ़ सकती है। ओजेम्पिक की दवाई का सेवन व्यक्ति में गॉलब्लैडर की समस्याएं पैदा कर सकता है।

पैंक्रियास में सूजन

ओजेम्पिक की दवाई में मौजूद सेमाग्लूटाइड के कारण पैंक्रियास में सूजन का खतरा अधिक बढ़ सकता है, जो एक गंभीर स्थिति का कारण बन सकता है।

थायरॉइड की समस्या वजन बढ़ने का कारण बन सकती है। जानिए अंग्रेजी में What are Thyroid Disorders

ओजेम्पिक पर क्‍लीन‍िकल ट्रॉयल भी हुआ (Clinical trials were also conducted on Ozempic in hindi)

शोधकर्ता द्वारा वजन घटाने पर ओजेम्पिक दवाई के प्रभावों पर शोध किया जा रहा है। एक क्‍लीन‍िकल ट्रॉयल में सेमाग्लूटाइड की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया जा सकें उसके लिए आयोजित किए गया था। इस ट्रायल में, जितने भी, प्रतिभागियों ने सेमाग्लूटाइड का सेवन किया, उन सभी लोगों ने लगभग 15 प्रत‍िशत तक अपने वजन को घटा पाए है जो कि प्लेसीबो ग्रुप के लोगों से ज्‍यादा निकला था। ट्रायल में डायबिटीज के मरीज और नॉन-डायबिटिक मरीजों, दोनों में ही वजन घटाने के प्रभावों पर जांच हुई और इस इस जांच में वजन में कमी भी पाई गई। ट्रायल्स ने इस दवाई के लंबे समय तक इस्‍तेमाल करने के परिणामों का भी मूल्यांकन किया गया, जिसमें पाया गया कि प्रतिभागियों के वजन में स्थिर कमी दर्ज हुई है। वैसे, वेट लॉस के ल‍िए इस दवाई का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के लेना सुरक्ष‍ित नहीं है, क्‍योंक‍ि शोध लगातार चल रहें है। हर व्यक्ति का शरीर अलग तरह से दवाई पर रैक्ट करता है इसलिए अपनी मर्जी से इस दवाई का उपयोग न करें। वजन घटाने की प्रक्रिया में डिटॉक्सिफिकेशन भी जरूरी होता है जानिए कैसे करें।

एफडीए के मुताब‍िक ओजेम्पिक का इस्तेमाल वेट लॉस के लिए करना चाह‍िए?

फूड ऐंड ड्रग डमिनिस्ट्रेशन के मुताब‍िक, जो व्यक्ति नॉन-डायबिटिक व्यक्ति है उनको केवल वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसका इस्तेमाल केवल टाइप 2 वाले डायबिटीज के मरीजों का इलाज करने के लिए ही होना चाहिए। वैसे तो, सेमाग्लूटाइड के प्रभावों के कारण कुछ नॉन-डायबिटिक व्यक्ति इसका इस्तेमाल वजन घटाने के लिए कर तो रहें है, लेकिन इससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है साथ ही उनकी तबियत भी ब‍िगड़ती हुई नज़र आ सकती है।

ओजेम्पिक का इस्‍तेमाल डॉक्टर टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए करते हैं। इसका सेवन वेट लॉस के ल‍िए नहीं क‍िया जाना चाह‍िए, इससे आपकी सेहत ब‍िगाड़ सकती है।

ओजेम्पिक दवा के भीतर छुपे हैं कुछ फायदे (some benefits of Ozempic drug in hindi)

एक रिसर्च में खास बात सामने आई है कि यह कैंसर के इलाज में भी काफी फायदेमंद है। इस दवाई से वजन घटाता है इस वजह से कैंसर से नहीं बचाती बल्कि इनमें कुछ ऐसे बायोलॉजिकल है इसके असर से शरीर में कैंसर कोशिकाओं को बनने से पहले ही नष्ट करने में मदद मिलती है। यह शरीर में सूजन कम करती है साथ ही बेहतर इम्यून प्रतिक्रिया को बढ़ावा देती है। इसके सेवन से कोशिका स्तर पर पॉजिटिव बदलाव भी पड़ता है। यह फायदेमंद है लकें बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।

वजन घटाने के दौरान कौन-कौन से टेस्ट ज़रूरी हैं, उसमें CBC Test अहम भूमिका निभाता है।

नोट:

ओजेम्पिक का इस्‍तेमाल नॉन-डायबिटिक व्यक्ति को डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए। यह व्यक्ति की सेहत बिगाड़ सकती है।

मेडिकल डिस्क्लेमर - निम्नलिखित जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए ही है। इस वेबसाइट पर दी गई कोई भी जानकारी, जिसमें टेक्स्ट, ग्राफ़िक और चित्र शामिल हैं, वह पेशेवर चिकित्सा सलाह के विकल्प के रूप में नहीं है। कृपया अपनी स्थिति से संबंधित विशिष्ट चिकित्सा सलाह के बारे में जानने और समझने के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।